UP Police Constable Result Date 2024; आयोग ने बताया इस दिन जारी होगा यूपी पुलिस का परिणाम

UP Police Constable Result Date 2024; यूपी पुलिस 60244 पदों पर भर्ती प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है | इस भर्ती प्रक्रिया के परीक्षा आयोग द्वारा सबसे पहले दिसंबर माह में आयोजित की गई थी | लेकिन इस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था | जिसकी वजह से इसको उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परीक्षा को कैंसिल कर दिया और उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को 6 महीने बाद एग्जाम देना होगा और हुआ भी इस परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त 24 अगस्त 25 अगस्त और 30, 31 को आयोजित किया गया |

अब अभ्यर्थियों में यह बात सामने आ रही है कि वह परेशान है कि उनका रिजल्ट किस दिन जारी होगा तो यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया 2024 का परिणाम जानने के लिए इस Blog को पूरा पढ़ें इस ब्लॉक में आपको यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024  का कट ऑफ परिणाम (UP Police Constable Result Date 2024 )  और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट किस दिन होगा आज सारी जानकारी दी जाएगी |

UP Police Constable Result 2024 Kab Aayega 

यूपी पुलिस वैकेंसी 2024 में कुल 60244 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है |इस प्रक्रिया का प्रथम चरण सभी बच्चों का परीक्षा आयोजित किया जा चुका है आप अभ्यर्थियों को इसका आंसर की और रिजल्ट देखने को मिलेगा, परिणाम आने के बाद अभ्यर्थियों का शारीरिक्त परीक्षा भी आयोग द्वारा कराया जाएगा | इसमें सफल होने के बाद ही अभ्यर्थियों को फाइनल मेरिट बनकर आएगी, और 60244 पदों पर नए लोगों का वर्दी पहनने का सपना पूरा होगा | इस अप पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2024 का रिजल्ट अभ्यर्थियों को दिसंबर के पहले हफ्ते में देखने को मिल सकता है |

 UP Police Constable Cutoff 2024

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में कुल डेढ़ सौ प्रश्नों का परीक्षा था | यह परीक्षा 300 अंकों की कराई गई इसमें जो कट ऑफ जाने की बात की जा रही है | वह General वर्ग का 200 नंबर ओबीसी का 195 नंबर OBC का 202 नंबर EWS का 185 नंबर SC और ST का 173 नंबर की बात आ रही है | हालांकि नरबलाइजेशन प्रक्रिया में कठिन शिफ्ट वाले छात्रों को कुछ नंबर लाभ हो सकता है और आसान सेट वाले बच्चों के नंबर कुछ काम की जा सकते हैं यह पूरी तरह नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया पर डिपेंड होगी अगर आपको पूरा कट ऑफ का एनालिसिस देखना है तो आप Padhaiशुरू चैनल पर जाकर देख सकते हैं |

फॉर कटऑफ – क्लिक करे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *